Mumbai's Wankhede Stadium

वनडे सीरीज से पहले जानें मुंबई पिच की खासियत, किसे मिलेगा फायदा

Pic Credit : Unsplash

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने में 2 दिन बचे  है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Pic Credit : Circle of Cricket

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्वकप का आयोजन होना है।  तो ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है।

Pic Credit : Times Now

सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे।  जबकि टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे।

Pic Credit : DNA India

अब हम बात करते है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच तो यह लाल मिट्टी की बनी होती है। और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है।

Pic Credit : IPL T20

इस पिच में गेंदबाजी के लिए भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिलता है।  और पिच पर हाई-स्कोरिंग मैच अक्सर देखने को मिलते हैं।  

Pic Credit : The SportsRush

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है। साथ ही दोनों ही टीमों में बड़े शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Pic Credit : Circle of Cricket

बात करे स्टेडियम के वनडे आंकड़ों की तो इस पिच पर अभी तक 27 मैच हुए हैं बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। और गेंदबाजी करते टीम ने 14 जीते।

Pic Credit : Republic World

इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 438 रन हैं जो साउथ अफ्रीका ने बनाया था।  हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टीम हार गई थी।

Pic Credit : Circle of Cricket

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.