KL Rahul-Athiya Gifts
Instagram- viralbhayani
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की है, शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए।
Instagram- viralbhayani
अथिया और राहुल ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में सात फेरे लिए है। शादी में उनको कई महगें गिफ्ट्स मिले हैं।
Instagram- viralbhayani
पहले बात करे सलमान खान की तो सलमान ने केएल राहुल और अथिया को एक ऑडी गिफ्ट में मिली है, जिसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये।
PIC Credit- Siasat.com
अर्जुन कपूर ने अथिया शेट्टी को एक डायमंड ब्रेसलेट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये का है
PIC Credit- Siasat.com
इसके अलावा सुनील शेट्टी के करीबी दोस्त जैकी श्रॉफ ने अथिया शेट्टी को चोपार्ड घड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये की है।
PIC Credit- GlamSham
विराट कोहली-अनुष्का ने इस केएल राहुल और अथिया को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है, कार कीमत 2.17 करोड़ रुपये है।
PIC Credit- Vogue India
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने केएल राहुल को एक लग्जरी बाइक दी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है।
PIC Credit- Vogue India
रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और अथिया को टोटल 564 मिलियन रुपए यानि 56 करोड़ रुपए के गिफ्ट मिले है।
PIC Credit- India Today
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.