Kashmiri Saag

Pic Credit- NDTV Food

Kashmiri Saag से हार्ट अटैक का खतरा कम, दिमाग भी सेहतमंद...

पालक के सेवन से आपके शरीर में खून की कमी पूरी होती है। और पालक खाने से आपका दिमाग और नर्वस फंग्शन भी बेहतर तरीके से काम करता है।

Pic Credit- Hindusthan

कश्मीरी साग को आप लंच या डिनर में आसानी से बनाकर खा सकते हैं। और तो चलिए जानते हैं कश्मीरी साग बनाने की विधि।

Pic Credit- Boldsky Hindi

कश्मीरी साग बनाने की सामग्री - पालक की गड्डी 1, कश्मीरी लाल मिर्च 5-6 सूखी, लहसुन की कलियां 7-8, सरसों का तेल 1 चम्मच, नमक स्वादानुसार, जीरा 1 चम्मच, सौंफ 1 चम्मच

Pic Credit- Pinterest

कश्मीरी साग बनाने के लिए आप सबसे पहले पालक को अच्छे से धोकर काट लें। और फिर आप एक प्रेशर कुकर में सरसों का तेल गर्म करने के लिए लहसुन डालकर भून लें। 

Pic Credit- Zee5

अगर आप चाहें तो इसमें स्वाद को बढ़ाने के लिए एक चुटकी हींग भी डाल सकते हैं। और अगर आप चाहें तो इसमें जीरा भी डाल सकते हैं।

Pic Credit- Foodgawker

फिर आप कुकर में सूखी कश्मीरी लाल मिर्च डालकर रंग बदलने तक भून लें। और इसके बाद आप इसमें पालक डालकर थोड़ा-सा चलाकर थोड़ा नमक डालें।

Pic Credit- Crazy Masala Food

जब पालक एक-दो मिनट तक पककर पानी छोड़ने लगे तो आप थोड़ा सा पानी और डाल दें। और इसके बाद प्रेशर कुकर को बंद करके दो सीटी लगाकर अच्छे से पका लें।

Pic Credit- MyGoodTimes

अब आपका स्वादिष्ट कश्मीरी साग बनकर तैयार हो चुका है। और फिर आप इसको एक बाउल में निकालकर गर्मागर्म चावल या रोटियों के साथ परोसें। 

Pic Credit- BetterButter

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.