Indian leaders
PIC Credit- The Hindu
भारतीय राजनीति में कई नेता हैं लेकिन इन नेताओं ने मजबूत, करिश्माई और प्रभावी नेताओं के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है। और कभी चुनाव नहीं हारे।
PIC Credit- Encyclopedia Britannica
आज हम आपको कुछ सबसे उल्लेखनीय भारतीय नेताओं के बारें में बताने जा रहे है जो अपने राजनीतिक करियर में कभी चुनाव नहीं हारे हैं।
PIC Credit- Hindustan Times
इंदिरा गांधी- इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने 1966 से 1977 तक दो कार्यकाल पूरे किए किये। इंदिरा गांधी कभी चुनाव नहीं हारी और दो बार प्रधानमंत्री के चुनी गईं।
PIC Credit- Pinterest
ज्योति बसु- ज्योति बसु एक कम्युनिस्ट नेता और पश्चिम बंगाल के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री थे, उन्होंने 1977 से 2000 तक 23 वर्षों तक बंगाल के मुख्यमंत्री रहे, और कभी चुनाव नहीं हारे।
PIC Credit- Hindi News
जयललिता- जयललिता एक फिल्म अभिनेत्री थीं, बाद में राजनीति में प्रवेश किया और 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं, जयललिता अपने राजनीतिक जीवन के दौरान कभी चुनाव नहीं हारी थीं।
PIC Credit- Law Trend
नरेंद्र मोदी- मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री भी हैं और उन्होंने कार्यालय में दो कार्यकाल पूरे किए हैं। कभी कोई चुनाव नहीं हारे, 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री चुने गए।
PIC Credit- ThePrint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सफल नेताओं में से एक माना जाता है। और अपने मजबूत नेतृत्व कौशल के लिए जाने जाते हैं
PIC Credit- News18
भारतीय राजनीति में इन नेताओं ने मजबूत, करिश्माई और प्रभावी नेताओं के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है। और राजनीतिक करियर में जीत का सिलसिला बनाए रखा हैं।
PIC Credit- The Sentinel Assam
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.