T20 WC के बीच धाकड़ बल्लेबाज ने धोनी के अंदाज में लिया संन्यास

Kedar Jadhav retires from cricket

Pic Credit : Crictoday

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर केदार जाधव ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। 

Pic Credit : Rediff

टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले केदार जाधव पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर थे। 

Pic Credit : Hindustan Times

केदार ने वापसी की कोशिश भी लेकिन फिर उनके फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया था। वह टीम इंडिया के लिए आईसीसी वनडे विश्व कप में खेले थे।

Pic Credit : Crictoday

जाधव ने सोमवार को दोपहर 3 बजे अपने संन्यास की पुष्टि करते हुए लिखा, "मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। 

Pic Credit : Crictoday

3:00 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर मान लें." जाधव की घोषणा के धोनी की आश्चर्यजनक रिटायरमेंट पोस्ट के लगभग समान थी। 

Pic Credit : DNA India

केदार जाधव ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 2014 से 2020 तक 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। 

Pic Credit : News24

 केदार ने 42.09 की औसत और 101.06 की स्ट्राइक रेट से 1389 वनडे रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। 

Pic Credit : Sports