ICC ODI Rankings Mohammed Siraj
Pic Credit : BCCI
टीम इंडिया के लिए साल 2023 बहुत शानदार रहा हैं। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजो ने इस साल उम्मीद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Pic Credit : NDTV Sports
इस साल टीम इंडिया टी20 रैंकिंग में भी नंबर वन बनी। तो वही वनडे रैंकिंग में भी उसने नंबर एक का पायदान हासिल किया है।
Pic Credit : BCCI
खिलाड़ियों में बॉलर मोहम्मद सिराज अब वनडे में विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए है। उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।
PIC Credit- India Today
सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे। तो वही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 5 विकेट चटकाए है।
PIC Credit- India Today
सिराज ने रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए नंबर एक रैंकिग हासिल की है।
PIC Credit- BCCI
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड के सिराज से रेटिंग पॉइंट सिर्फ दो अंक कम है। सिराज के रेटिंग पॉइंट 729 है तो वही हेजलवुड की 727 है।
PIC Credit- Cricket Australia
मोहम्मद शमी को भी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 11 पायदान चढकर रैंकिंग में 32वें स्थान पर आ गए हैं।
PIC Credit- BCCI
बल्लेबाजों में शुभमन गिल 20 पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गए। वहीं विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं।
PIC Credit- BCCI
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.