Entry of a dreaded all-rounder in RCB
Pic Credit : News18
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इससे पहले बैंगलोर में अचानक एक खतरनाक ऑलराउंडर की एंट्री हो गई है।
Pic Credit : myKhel
यह खिलाडी 140 किमी से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने और गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी करता है।
Pic Credit : CricXtasy
ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विले हैं। आईपीएल 2023 में वह विरोधी टीमों के लिए काल साबित हो सकते है।
Pic Credit : IPL T20
डेविड विले शुरूआती ओवरों में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विकेट निकालने में माहिर है। जिससे वह अपने अकेले के दम पर टीम को जीता सकते है।
Pic Credit : The SportsRush
डेविड विले की सबसे खास यह है की उनके पास शरुआती और आखरी ओवरों में विकेट लेने का टेलेंट है। उनके आने से टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत होगी।
Pic Credit : The SportsRush
डेविड विले के पास रफ्तार के साथ-साथ शानदार स्विंग भी है। जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद घातक साबित होते है।
Pic Credit : NDTV Sports
डेविड विले ने अब तक इंग्लैंड के लिए 43 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलते हुए 51 विकेट लिए है। साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 226 रन भी बनाएं।
Pic Credit : CricTracker
डेविड विले अपनी कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर है। जिसके कारण RCB की टीम को IPL 2023 में बैलेंस मिलेगा।
Pic Credit : CricketAddictor
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.