Aishwarya Rai ने बेटी का पकड़ा हाथ, हुई ट्रोलिंग का शिकार...

Aishwarya Rai With daughter Aaradhya

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

मंगलवार की सुबह ऐश्वर्या राय को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। और जहां वह बेटी आराध्या बच्चन का हाथ थामे हुए दिखाई दी।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

एक तरफ बॉडीगार्ड तो दूसरी तरफ खुद बेटी की सिक्योरिटी कर रहीं ऐश्वर्या। एयर उनका ऐसा अंदाज देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

ऐश्वर्या जिस वक्त एयरपोर्ट पहुंची तब वहां उतनी भीड़ नहीं थी। और इसके बावजूद कैमरे दिखते ही ऐश्वर्या ने लाडली का हाथ कसकर पकड़ लिया।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

वो पूरी तरह से उन्हें प्रोटेक्ट करती दिखी। और जैसे ही ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

ऐश्वर्या ऐसे ही हाथ पकड़े-पकड़े कार तक आईं और पहले बेटी को गाड़ी में बैठा दिया। और इनके साथ अभिषेक बच्चन भी एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट हुए।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

जो ऐश्वर्या और आराध्या से अलग नजर आए। और वहीं अब इन तस्वीरों तस्वीरों पर यूजर्स एक से एक जमकर कमेंट कर रहे है।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

आराध्या यूं तो 11 साल की ही हैं लेकिन उनकी लंबाई मां जितनी अभी से हो चुकी है। और ऐसे में लोग हैरान है कि इतनी बड़ी हो चुकी लड़की का हाथ पकड़ने की क्या जरूरत है।

Instagram : Viral Bhayani

White Lightning

लेकिन ऐसा नहीं है कि हर कोई ऐश्वर्या को ट्रोल ही कर रहा हो। और बल्कि उन्हें सपोर्ट करने वालों की भी बिलकुल कमी नहीं है।

Instagram : Viral Bhayani

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.