Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

19 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, अनंतनाग में बादल फटा, गृहमंत्री शाह ने लिया जायजा

19 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट,

19 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट,

Weather update:देशभर में मानसून अपने चरम पर है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक मानसूनी बारिश ने अपना प्रकोप दिखाया हुआ है.वहीं एक तरफ बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना है तो दूसरी तरफ ज्यादा बारिश से कुछ राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए है. यूपी,उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक तक झमाझम बारिश और बाढ़ के चलते नदियां उफान पर हैं. (Weather update) यूपी, गुजरात से लेकर बिहार और असम तक कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है.

19 राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने यूपी समेत 19 राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. केरल, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 17-18 जुलाई , पूर्वी राजस्थान में 18 जुलाई , ओडिशा में 19 जुलाई और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 18-19 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने यूपी, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बीते 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश हुई.

अनंतनाग में बादल फटा, मकान क्षतिग्रस्त

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ आ गई. इसके चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और एक मवेशी की मौत हो गई. प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी, असम और गुजरात के सीएम से बात कर बाढ़ व भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने राज्यों में बारिश और बाढ़ से पैदा हुए हालात से गृह मंत्री को अवगत कराया. शाह ने तीनों मुख्यमंत्रियों को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

Exit mobile version