सबरीमला मंदिर में जा चुकी हैं 51 महिलाएं

नई दिल्ली। केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसके आदेश के बाद अब तक 51 महिलाएं मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर चुकी हैं। हालांकि असल में बहुत कम महिलाओं के मंदिर में जाने की सूचना बाहर आ सकी है। 42 और 44 साल की दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर बड़ा विवाद हुआ था। उन दो महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल पुलिस को शुक्रवार को आदेश दिया कि सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं को चौबीस घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एलएन राव और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की एक पीठ ने कहा कि वह सिर्फ दो महिलाओं की सुरक्षा के पहलू पर विचार करेगी और याचिका में किए गए किसी अन्य अनुरोध की सुनवाई नहीं करेगी। पीठ ने इस मामले को सबरीमला मामले की लंबित याचिकाओं से साथ जोड़ने से भी इनकार कर दिया। गौरतलब है कि सदियों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए मंदिर में दो जनवरी को प्रवेश करने वाली 42 साल की बिंदु और 44 साल की कनकदुर्गा ने याचिका दर्ज की थी।
पीठ ने कहा- हम इस रिट याचिका पर सुनवाई को उचित मानते हुए केरल पुलिस को याचिकाकर्ता संख्या एक और याचिकाकर्ता संख्या दो को चौबीस घंटे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देते हैं। इसके अलावा हम याचिका में उल्लिखित किसी मामले पर विचार नहीं करेंगे। केरल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसारिया ने कहा कि सरकार इन महिलाओं को और मंदिर में प्रवेश करने वाले अन्य श्रद्धालुओं को पहले ही पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 51 महिला श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर चुकी हैं।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!