तेल के दाम जिम्मेदारी से तय हों: मोदी

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के तेल उत्पादक देशों से कहा कि वे कच्चे तेल के दाम जिम्मेदारी से तय करें। आम जनता को सही दाम पर स्वच्छ और पर्याप्त ऊर्जा आपूर्ति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमतों का निर्धारण जिम्मेदारी के साथ करने की जरूरत है ताकि इसमें उत्पादक और उपभोक्ता दोनों के हितों का संतुलन बना रहे।
पेट्रोलियम क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि लंबे समय से कच्चे तेल के दाम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया है। ऐसे में जरूरी है कि तेल के दाम जिम्मेदारी के साथ तय हों, जिसमें उत्पादक और उपभोक्ता दोनों के हितों के बीच संतुलन बना रहे। हाल के महीनों में कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव आया है, जिससे दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं के सामने समस्याएं खड़ी हुई हैं। भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी तेल आयात करता है।
पिछले साल अक्ट्रबर में अंतरराष्ट्रीय बजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश में पेट्रोल, डीजल के खुदरा दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। प्राकृतिक गैस के दाम में भी तेजी आ गई थी और इस कारण गैस आधारित ताप बिजलीघरों में इसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया था क्योंकि महंगी गैस की वजह से बिजली भी महंगी हो जाती है। गैस का इस्तेमाल कोयले और तरल ईंधन की तुलना में कम प्रदूषणकारी है।
उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। मोदी ने कहा कि आज दुनिया के देशों के सामने अपने नागरिकों को सस्ती, स्वच्छ और भरोसेमंद ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने की चुनौती है। अर्थव्यवस्था के तेज विकास के लिए उचित दाम पर, अनवरत ऊर्जा आपूर्ति जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा- इससे गरीब और समाज के वंचित तबके को भी आर्थिक लाभ में भागीदारी निभाने का अवसर मिलता है। मोदी ने कहा कि तेल और गैस केवल एक व्यापारिक माल भर नहीं है। ये आवश्यकता बन गए हैं। आम आदमी की रसोई हो या फिर हवाई जहाज, ईंधन की हर जगह जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा आबादी ऐसी है जिसे बिजली उपलब्ध नहीं है।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!