Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेंगलुरू में उद्योगपतियों के आवासों और कार्यालयों पर आईटी की छापेमारी

IT Raid :- कर चोरी के आरोपों के बीच आयकर (आईटी) विभाग ने मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर उद्योगपतियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी जारी है। आज सुबह शुरू हुई एक साथ छापेमारी मगदी रोड, औडुगोडी और अन्य स्थानों पर की जा रही है। यह छापेमारी उद्योगपतियों द्वारा बड़ी कर चोरी के संबंध में शिकायतों की पृष्ठभूमि में की गई है।

अधिकारी आवासों, फ्लैटों और कार्यालयों में रखे गए दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं। हाल ही में, आईटी अधिकारियों ने शहर में ड्राई फ्रूट डीलरों की दुकानों और आवासों पर छापेमारी की थी। (आईएएनएस)

Exit mobile version