Weather Alert: देशभर में बारिश से त्राहिमाम! उत्तराखंड में भारी बारिश से यमुनोत्री में बाढ़
Weather Alert: देशभर में भारी बारिश से आफत मची हुई है. मानसूनी बारिश ने देशभर में हाल-बेहाल कर रखा है. कुछ दिन पहले से देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. जिस कारण बारिश का कोहराम मचा हुआ है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक पानी-पानी हो रखा है. बारिश के हाल देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 27 जुलाई को 17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.(Weather Alert) वहीं, IMD ने महाराष्ट्र के 8 जिलों पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, चंद्रपुर, गोंदिया और गढ़चिरौली में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है....