बिहार चुनाव के कारण टला है वक्फ बिल!
Waqf Bill, बोर्ड के कानून में बदलाव के लिए लाया गया बिल टल गया है। लोकसभा स्पीकर ने इस पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी का कार्यकाल अगले साल के बजट सत्र के आखिरी दिन तक टाल दिया है। इसका मतलब है कि यह अप्रैल तक टला रहेगा। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि इसे बिहार चुनाव की मजबूरी में टाला गया है और यह अप्रैल के आगे भी टला रह सकता है। गौरतलब है कि बिहार में अगले साल नवंबर में चुनाव होने वाले हैं लेकिन अभी राजनीतिक गतिविधियां जितनी तेज हो गई हैं और...