वक्फ बोर्ड बिल पास हो जाएगा!
waqf board bill: संसद के बजट सत्र में सरकार वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का बिल पास कराएगी। सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गई है। संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी में विपक्ष के सारे सुझावों को खारिज करके बिल का जो मसौदा तैयार हुआ है उसे बजट सत्र में पेश किया जाएगा। जेपीसी में भाजपा की सहयोगी जनता दल यू ने जेपीसी में इस मसले पर सरकार का साथ दिया। लेकिन क्या बजट सत्र में इस बिल के पास कराने में भी जदयू का सहयोग रहेगा? ध्यान रहे जदयू की ओर से मुस्लिम मसले पर अलग रुख...