UPPSC

  • प्रयागराज में दूसरे दिन 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन

    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी के कार्यालय के बाहर मंगलवार को 20 हजार छात्रों ने प्रदर्शन किया। एक दिन पहले सोमवार को 10 हजार छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसके बावजूद छात्र डटे रहे। उन्होंने रात भर प्रदर्शन किया और अगले दिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई। छात्रों ने यूपीपीएससी से बात करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि एक दिन में और एक सत्र में परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना जारी हो तभी बातचीत होगी। असल में छात्र चाहते हैं कि पीएससी...

  • प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी के प्रयागराज कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर यूपी पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाई हैं। पुलिस के लाठीचार्ज करने से मची भगदड़ में अनेक छात्र घायल हुए हैं। गौरतलब है कि हजारों की संख्या में छात्र यूपीपीएससी के कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए थे और रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर यानी आरओ और एआरओ की परीक्षा दो दिन की बजाय एक दिन में कराने और अंकों का मानकीकरण नहीं करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज करके छात्रों को खदेड़ दिया लेकिन छात्र यूपीपीएससी के कार्यालय...