अमेरिका में पन्नू मामले में मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारतीय नागरिक और केंद्रीय एजेंसी रॉ के अधिकारी रहे विकास यादव पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज हुआ है। अमेरिकी जांच एजेंसी ने विकास यादव पर हत्या की साजिश रचने के अलावा धन शोधन के आरोप भी लगाए हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई का कहना है कि विकास भारत की खुफिया एजेंसी रॉ से जुड़े थे। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि भारत सरकार ने विकास को उनके पद से हटाकर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, भारत ने एफबीआई और अमेरिकी विदेश विभाग के...