लश्कर के टीआरएफ ने किया था हमला
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात हुआ आतंकवादी हमला लश्कर ए तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने किया था। इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। लश्कर के इस संगठन की कमान शेख सज्जाद गुल के हाथ में है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने रविवार की देर रात को गांदरबल के गगनगीर इलाके में श्रीनगर से लेह नेशनल हाईवे के सुरंग निर्माण का काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग की। इस हमले में सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में बडगाम के डॉक्टर शहनवाज मीर और पंजाब व बिहार के छह...