शीघ्र एवं उचित न्याय
असल सवाल है कि महिलाओं का सशक्तीकरण कैसे हो? उनको लेकर मौजूदा नजरिया कैसे बदले? इन पर गंभीर विचार और ठोस पहल के बजाय हो चुके अपराध में मृत्यु दंड की मांग पलायन का रास्ता है, जो खासकर राजनेताओं को अधिक पसंद आता है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल बलात्कार कांड की जांच टीम ने जिस तेजी से साक्ष्य जुटाए और सियादह अदालत मामले को जैसी प्राथमिकता दी, वह काबिल-ए- तारीफ है। नौ अगस्त 2024 को हुई इस बहुचर्चित घटना में कोर्ट ने मुजरिम संजय रॉय को उम्र कैद सुनाई है। उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया...