रूसी-सीरियाई हवाई हमलों में सीरिया में 30 आतंकवादी मारे गए
दमिश्क। सीरिया और रूस ने संयुक्त हवाई हमलों (Air Strike) में देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांतों इदलिब और लताकिया के ग्रामीण इलाकों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में 30 आतंकवादी मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया आउटलेट अल-वतन ऑनलाइन के हवाले से बताया कि हवाई हमले चरमपंथी विद्रोही समूहों के ठिकानों पर किए गए। हालांकि, इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है। सीरियाई और रूसी सेनाओं ने इस क्षेत्र में अपने सैन्य अभियान (Military Operations) तेज कर दिए हैं। यह क्षेत्र विद्रोही समूहों का एक मजबूत गढ़ बना हुआ है। ये हवाई हमले ऐसे समय में...