रूको जरा…ये कोहली नहीं पंत है, ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड
rishabh pant sydney : आज सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत को देखकर एकबार के लिए तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई । जिस तरह से पंत ने सिडनी के मैदान में तबड़तोड़ बल्लेबाजी की ऐसा ही लग रहा था माही अपने फॉर्म में है और हेलिकॉप्टर शॉट की बारिश हो रही है। लेकिन आज पंत ने कमाल का जलवा दिखाया है। पंत ने टीम का भी और अपने लिए भी शानदार कमबैक किया है। बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम निराश हो चुकी थी। वहीं पंत ने अपनी धुंआदार बल्लेबाजी से टीम को आशा की...