वायनाड का उत्साह कहां चला गया?
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर महज 64.72 फीसदी मतदान हुआ है। सोचें, छह महीने पहले जब लोकसभा चुनाव हुआ था तब इस सीट पर 72.54 फीसदी लोगों ने वोट डाला था। यानी छह महीने में आठ फीसदी की गिरावट आ गई। आमतौर पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम होता है। अगर किसी सरकार या पार्टी की सेहत पर नतीजों से असर नहीं होना हो तो मतदाताओं में उदासीनता रहती है। लेकिन अगर कोई हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा हो तो आमतौर पर मतदान बढ़ जाता है। वायनाड में उलटा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने सीट को लेकर बहुत...