प्रदूषण में मौजूद पीएम 2.5 से गर्भवती महिलाओं को हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली। एक शोध में यह बात सामने आई है कि गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) के संपर्क में आने से इम्यून सिस्टम असर हो सकता है। इसकी वजह से बच्चे के जन्म के समय भी परेशानी आ सकती है। जबकि पिछले शोध ने पीएम 2.5 के संपर्क को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जटिलताओं से जोड़ा था। इसमें प्रीक्लेम्पसिया, जन्म के समय कम वजन और शारीरिक विकास में रुकावट की बात थी । साइंस एडवांसेज में प्रकाशित नया शोध पीएम 2.5 और मातृ एवं भ्रूण स्वास्थ्य के बीच संबंधों की जांच करने वाला पहला अध्ययन है।...