भाजपा सांसदों के लिए व्हिप जारी
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन यानी शनिवार को भाजपा ने दोनों सदनों के अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा है। पार्टी की ओर से दोनों सदनों के लिए अलग अलग व्हिप जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी सांसद 10 फरवरी यानी शनिवार को संसद में मौजूद रहें। कहा जा रहा है कुछ अहम विधायी काम निपटाए जाने हैं, जिसके लिए सांसदों को संसद में मौजूद रहने और सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा गया है। गौरतलब है कि इस बार संसद का बजट सत्र 17वीं लोकसभा का आखिरी...