‘एक देश, एक चुनाव’ को कैबिनेट की मंजूरी
नई दिल्ली। लोकसभा और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विधेयक को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ‘एक देश, एक चुनाव’ का विधेयक संसद में पेश होने का रास्ता साफ हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विधेयक को मंजूरी दी गई। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते बिल को संसद में पेश किया जा सकता है। बताया जा रह है कि सरकार इस बिल पर आम सहमति बनाना चाहती है, इसलिए...