ओलंपिक में खिताब डिफेंड करना आसान नहीं होता: नीरज चोपड़ा
नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़ने में चूक गए थे। नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था। अरशद नदीम ने 92.97 के जबरदस्त थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया और इतिहास रच दिया। इस थ्रो ने ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया था। क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.34 मीटर का थ्रो करने वाले नीरज फाइनल में भी दमदार शुरुआत की उम्मीद लेकर उतरे थे। फाइनल में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया।...