शरद पवार की पार्टी के 45 उम्मीदवारों की घोषणा
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच 255 सीटों पर सहमति बन जाने के एक दिन बाद शरद पवार गुट की एनसीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 45 नाम हैं। पार्टी ने बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है। वे अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री अजित पवार परिवार का गढ़ माने जाने वाले बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं। शरद पवार ने उनके खिलाफ उनके भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है। बहरहाल, शरद पवार की पार्टी के प्रदेश...