Munnar

  • गर्मियों में मुन्नार का बनाएं प्लान, मनमोहक हरियाली पर दिल

    केरल आमतौर पर अपने बीचेज और बैक वॉटर्स के लिए मशहूर हैं। और लेकिन मुन्नार का माहौल बिलकुल ही अलग हैं। साथ ही यह इडुक्की जिले का छोटा सा हिल स्टेशन अपने चाय बागानों के लिए मशहूर हैं। और यहां की हरियाली आपका मन मोहने के लिए काफी हैं। साथ ही फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह जगह परफेक्ट हैं। मुन्नार शहर से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर माट्टूपेट्टी झील देखने जरूर जाएं यहां आप मेसनरी बांध का भी नजारा ले सकते हैं। और यहां कम पैसे में बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता हैं। साथ ही यह जगह इको...