खड़गे और राहुल ने किया हमला
नई दिल्ली। मणिपुर में फिर से हिंसा भड़कने और पूरे राज्य में हिंसक प्रदर्शन तेज होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। खड़गे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा- मणिपुर में आपकी डबल इंजन सरकार है। ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है। मई 2023 से यह अकल्पनीय दर्द, विभाजन और बढ़ती हिंसा से गुजर रहा है, जिसने इसके लोगों का भविष्य नष्ट कर दिया है। खड़गे ने आगे कहा- भाजपा चाहती है कि मणिपुर जले। वह नफरत और बांटने वाली राजनीति...