अजित पवार क्या डिप्टी सीएम ही रह जाएंगे?
अपने चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़ कर एनसीपी पर कब्जा करने के बाद भी अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की ही शपथ लिए। सोचें, उन्होंने शरद पवार से किस बात की नाराजगी जताई थी? अजित पवार ने कहा था कि वे उप मुख्यमंत्री बन बन कर थक गए हैं। अब उनको मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने शरद पवार पर यह आरोप भी लगाया था कि 2004 के चुनाव में जब एनसीपी दो सीटें ज्यादा लेकर कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गई, तब भी शरद पवार ने मुख्यमंत्री का पद कांग्रेस को ही दे दिया। वे चाहते थे कि उस समय...