महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव…नब्ज पर हाथ…?
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली ‘अग्नि परीक्षा’ नवम्बर माह में दो प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र व झारखण्ड के विधान सभा चुनावों के साथ होने जा रही है। पूरे देश पर ‘चक्रवर्ती’ सम्राट के सुनहरें सपने देखने वाली, भारतीय जनता पार्टी फिलहाल तो काफी बढ़- चढ़कर नित नए दावे कर रही है, किंतु साथ ही वह यह भी जानती है कि उसकी ‘दुखती नब्ज’ कहां है और उसका इलाज किसके पास है? मोदी जी की इस अग्नि परीक्षा का फैसला नवम्बर में ही होने वाला है, इस अग्नि परीक्षा में खरी उतरने के बाद भारतीय जनता पार्टी...