विक्रमादित्य के नवरत्नों में एक थे कालिदास
संस्कृत भाषा के विश्ववन्द्य कवि और महान नाटककार कालिदास का जन्म देवभूमि नाम से प्रसिद्ध उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में कविल्ठा गांव में हुआ था। कालिदास ने यहीं अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी औऱ यहीं पर उन्होंने मेघदूत, कुमारसंभव औऱ रघुवंश जैसे महाकाव्यों की रचना की थी। कालिदास के जन्म तिथि, जन्म काल, जन्म स्थान, माता-पिता, मृत्यु तिथि आदि के संबंध में स्पष्ट जानकारी का अभाव होने के कारण विद्वानों में मतभेद है। कालिदास रचित मेघदूत नामक ग्रंथ में उज्जैन का बहुत सुंदर वर्णन अंकित होने के कारण कुछ विद्वान अनुमान लगते हैं कि उनका जन्म उज्जैन में हुआ...