Jaipur Foundation Day: 297 वर्ष का हुआ जयपुर, स्थापना दिवस पर जानें कुछ अनसुने तथ्य
Jaipur Foundation Day: जयपुर का स्थापना दिवस हर साल बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर की स्थापना 18 नवंबर 1727 को कच्छवाहा वंश के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा की गई थी. यह शहर अपनी अद्भुत वास्तुकला, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. इसे विद्याधर भट्टाचार्य ने वास्तु नियमों से संजोया। सूरज के 7 घोड़ों की तर्ज पर परकोटे में 7 दरवाजे बनाए गए. यहां का जंतर-मंतर, ईसरलाट, सरगासूली, हवामहल दुनियाभर में अलग पहचान रखते हैं. परकोटे के गेरुआ रंग...