लेबनान और सीरिया को जोड़ने वाला रास्ता तबाह
नई दिल्ली। इजराइली फौज ने हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह और उसके शीर्ष कमांडरों के मारने के बाद भी हमला लगातार जारी रखा है। ताजा हमले में इजराइल की सेना ने गुरुवार की रात को हवाई हमले में लेबनान से सीरिया तक जाने वाली करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सुरंग को तबाह कर दिया। इजराइली डिफेंस फोर्स ने बताया कि हिजबुल्लाह इसका इस्तेमाल ईरान के हथियारों की तस्करी के लिए करता था। आईडीएफ के मुताबिक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 टनल के जरिए ईरान के हथियारों को लेबनान पहुंचाती थी। लड़ाकू विमानों से किए गए हमले में सुरंग के अलावा उसके आसपास...