इंडोनेशिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप
जकार्ता। इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (Geophysics Agency) के अनुसार, सोमवार को देश के पूर्वी उत्तर मालुकु प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। प्रारंभ में एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 5.6 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 5.8 कर दिया। भूकंप के जकार्ता समयानुसार सुबह 10:24 बजे आया। इसका केंद्र दक्षिण हलमहेरा रीजेंसी से 7 किमी उत्तर में समुद्र तल के नीचे 11 किमी की गहराई में स्थित था। लैबुहा शहर और ओबी द्वीप पर संशोधित मर्काली तीव्रता (MMI) पैमाने पर III से IV की तीव्रता के स्तर पर भूकंप के झटके महसूस...