जंतर-मंतर पर ‘इंडिया’ नेताओं की मांग
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत के बीच उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एकत्र हुए। नेताओं ने विपक्ष की ‘‘आवाज को दबाने’’ के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। रैली के दौरान ‘‘भारत माता की जय’’ और ‘‘तानाशाही खत्म करो’’ के नारे लगाए गए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की रैली में मौजूद रहे। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन...