india apple

  • उन्नति का रास्ता नहीं

    क्या किसी ऐसे विकास की भी कल्पना की जा सकती है, जो सामाजिक उद्देश्यों के विपरीत जाता हो? महिलाएं हमेशा से नुकसान में रही हैं। क्या आधुनिक युग में भी उन्हें पुराने अंधकार में रहने को मजबूर करना जायज माना जाएगा? भारत सरकार मशहूर विदेशी कंपनियों को भारी सब्सिडी देकर अपने यहां संयंत्र लगाने के लिए बुलाने की होड़ में लगी हुई है। मगर इस क्रम में कंपनियों को मनमानी की जैसी छूट दी जा रही है, उससे गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। भारत में एपल कंपनी के लिए फोन हांगकांग की कंपनी फॉक्सकॉन बनाती है। इसका चेन्नई में बड़ा...