Ganesh Visarjan 2024: गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन कब, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
Ganesh Visarjan 2024: गणेश उत्सव का 10 दिन का त्योंहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन अब समय आ गया है गणपति बप्पा की विदाई का. जिन भक्तों ने अपने घर में गणेश चतुर्थी पर गणेश जी विराजित किए थे अब उनके विसर्जन का समय है. बप्पा को विदाई देकर अगले साल उनको फिर से जल्दी आने का कामना करनी है. बप्पा को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित करना प्रचलित व लोकप्रिय है. अनंत चतुर्दशी के दिन लोग बड़ी धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करते हैं और फिर से बप्पा के घर...