दूर्वा अष्टमी 11 सितंबर को, गणेश जी को दूब क्यों चढ़ाई जाती है……
Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में गणेशउत्सव का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 7 सितंबर से शुरू हुआ यह पर्व 10 दिनों तक बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इन्ही 10 दिनों में दूर्वाष्टमी का महत्वपूर्ण व्रत भी आता है. गणेश चतुर्थी के 4 दिन बाद यानी पंचांग के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की आठवीं तिथि पर दूर्वाष्टमी व्रत होता है. इस बार दूर्वाष्टमी का व्रत 11 सितंबर को रहेगा. इस दिन भगवान गणेश को खासतौर से दूर्वा चढ़ाने की परंपरा है. माना जाता है इस दिन दूर्वा से गणेशजी की विशेष पूजा करने से...