Fadnavis Bungalow Controversy

  • ‘वर्षा’, ‘सागर’ और टोटका

    maharashtra politics : नेताओं, खिलाड़ियों और फिल्मी कलाकारों के अजब गजब टोटके होते हैं, जिनको लेकर अक्सर खबरें चलती रहती हैं। कई टोटके तो बहुत हास्यास्पद होते हैं। इसी तरह नेताओं द्वारा यज्ञ कराने, तंत्र मंत्र कराने, बलि आदि की खबरें भी आती रहती हैं। पिछले दिनों कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केरल के राज राजेश्वरी मंदिर में पंचबलि हो रही है और बड़ा भारी यज्ञ हो रहा है।(maharashtra politics) हालांकि केरल सरकार ने इस खबर को खारिज किया था। अब महाराष्ट्र से खबर आ रही है...