ट्रंप से यूरोप चिंतित
ट्रंप ने दो टूक कहा है कि राष्ट्रपति बनने पर वे यूक्रेन के लिए अमेरिकी मदद रोक देंगे। इसके अलावा नाटो के बारे में उनकी राय है कि इस सैनिक गठबंधन में यूरोप को अपनी सुरक्षा के अनुपात में खर्च वहन करना होगा। जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के लिए अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की जीत की खबर आने का संभवतः इससे खराब समय और नहीं हो सकता था। एक सहयोगी दल से बढ़े टकराव के कारण जर्मनी के चांसलर ओलोफ शोल्ज की अपनी सरकार डगमगा गई है। आम संभावना है कि अगले मार्च में संसदीय...