Dr harish bhalla

  • इंदौरी लाल जावरा वाले

    डॉक्टर हरीश भल्ला जैसे हंसमुख जीए वैसे ही हंसते-मुस्कुराते चले गए। हंसमुख जीवटता के ही कारण वे एक विशाल समृद्ध परिवार को दुखी छोड़ गए।... इंदौर में पढ़े भल्ला साब दिल्ली में डाक्टरी करने आ गए थे। यहीं के करोल बाग में घर को जावरा हाउस बनाया। इसी जावरा हाउस में हर कला के सफल नाम को बुलाने-बैठाने का सिलसिला शुरू किया। सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़ने लगे तो उनका मिलना-मिलाना, खाना-खिलाना व संगीत का गाना-बजाना शुरू हुआ। डॉक्टर थे, लेकिन डाक्टरी करते उनको कम ही देखा व जाना। मगर किसी के भी मन को आनंद में ले आने का उनके...