Ding Liren

  • डी गुकेश शतरंज के नए शहंशाह

    नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर, 18 साल के डोमाराजू गुकेश अब शतरंज के नए शहंशाह हैं। उन्होंने सब कम उम्र में यह मुकाम हासिल करके इतिहास रच दिया। पिछले दो हफ्ते से चल रहे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला गुकेश ने गुरुवार, 12 दिसंबर को जीता। 25 नवंबर से सिंगापुर में इस मुकाबले की शुरुआत हुई थी। गुकेश का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन और चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन के साथ था। पहले 13 मुकाबले में दोनों बराबरी पर रहे। 14वें और आखिरी मुकाबले में कांटे की टक्कर में गुकेश ने डिंग को हरा दिया। गुकेश ने मौजूदा विश्व चैंपियन...