depleted infrastructure

  • चांद से जमीन पर उतरे

    हाल पहले से बुरा है या अब बिगड़ा है, यह फिलहाल अप्रसांगिक सवाल है। आज की हकीकत यह है कि हम सबके आसपास- भौतिक और मानव दोनों तरह के- इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थितियां जर्जर होती जा रही हैं। बुनियाद ही जर्जर दिखने लगी है। बारिश के कारण तीन दिन में तीन हवाई अड्डों के छज्जे गिरे। एक अन्य जगह पानी टपकता दिखा। नई दिल्ली में तो इस हादसे में एक मौत भी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश शुरुआती और साधारण थी। फिर भी वीआईपी इलाकों समेत लगभग पूरे शहर में तालाब जैसा नजारा बन गया। देश के सबसे बड़े अस्पताल- एम्स-...