हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डेनजल वॉशिंगटन ने लिया बपतिस्मा
Denzel Washington: हॉलीवुड में धर्म को ‘फैशनेबल नहीं’ कहने के बाद, दो बार के अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता डेनजल वाशिंगटन (Denzel Washington) ने बपतिस्मा ले लिया है और धार्मिक प्रचारक बन गए हैं। डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार स्टार को बपतिस्मा दिया गया, उन्हें मिनिस्टर लाइसेंस का प्रमाण पत्र भी मिला। टुडे के अनुसार यह कार्यक्रम न्यूयॉर्क शहर के हार्लेम में स्थित केली टेम्पल चर्च ऑफ गॉड इन क्राइस्ट में हुआ। फर्स्ट ज्यूरिस्डिक्शन चर्च ऑफ गॉड इन क्राइस्ट ईस्टर्न न्यूयॉर्क ने फेसबुक पर इसका सीधा प्रसारण किया। अभिनेता ने कह एक सप्ताह में मैं 70 वर्ष का हो...