सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार को फटकार
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने नियंत्रक व महालेखापरीक्षक यानी सीएजी की रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की आतिशी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाई कोर्ट ने यहां तक कहा है कि दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर संदेह होता है। जस्टिस सचिन दत्ता की बेंच ने सोमवार को कहा, सीएजी रिपोर्ट पर विचार करने में जिस तरह से दिल्ली सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे इनकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। रिपोर्ट स्पीकर को भेजकर फौरन विधानसभा में चर्चा करानी चाहिए थी’। अदालत ने सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में नहीं पेश किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हाई...