आबकारी घोटाले में अरविंद केजरीवाल, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच पूरी करने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ 200 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की। एजेंसी द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच शुरू करने के 712 दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ। आप विधायक दुर्गेश पाठक, अरबिंदो फार्मा के गैर-कार्यकारी निदेशक सरथ रेड्डी, बडी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा, उद्यमी आशीष माथुर और हवाला ऑपरेटर विनोद चौहान के खिलाफ भी बिना उन्हें गिरफ्तार किए आरोप लगाए। सीबीआई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च अधिकारी होने के कारण...