दबाव के बाद आख़िरी दांव ‘आप’ पर
Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस आप पार्टी को कितना नुक़सान पहुँचा सकती है और किन दाँवपेंच को खेलकर भाजपा दिल्ली में सरकार बना सकती है इसी उधेड़बुन में आजकल भाजपा के वरिष्ठ नेता विजी बताए जा रहे हैं। एक तरफ़ आपसे नेताओं का भाजपा की ओर पलायन और दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा की दबाव की राजनीति से निश्चित तौर आपपार्टी और ख़ासकर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल टेंशन में बताए जा रहे हैं। भले कांग्रेस इस चुनाव में आप कोउम्मीद से भी कम ही नुक्सान कर पाए पर यह ज़रूर है कि चुनावी खेल से भाजपा...