राहुल गांधी मानहानि मामले में 5 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
सुल्तानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मानहानि मामले (Defamation Case) में सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई अब 5 सितंबर को होगी। वादी पक्ष की तरफ से तबीयत खराब होने के कारण मुकदमे को स्थगित करने के लिए शुक्रवार को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 5 सितंबर की अगली तारीख सुनवाई के लिए दी है। गौरतलब है कि 26 जुलाई को राहुल गांधी ने सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में आकर अपना बयान दर्ज कराया था। यह मामला कर्नाटक चुनाव के दौरान 2018 का है, जब राहुल गांधी ने गृह मंत्री...