राहुल की नागरिकता मामले में केंद्र से जवाब मांगा
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह याचिका दायर की है। इस पर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि इस मामले में केंद्र का क्या मानना है। हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने सरकार के वकील से जवाब मिलने तक आगे के निर्देशों को स्थगित कर दिया है। अदालत ने हालांकि स्वामी की याचिका...